जम्मू कश्मीर में बॉर्डर पर तैनात जवान तेज बहादुर यादव की पत्नी शर्मीला ने बीएसएफ पर संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि उसके पति को गिरफ्तार कर मानसिक तौर पर प्रताणित किया जा रहा है। शर्मीला का कहना है कि उसके पति तेज बहादुर यादव ने फोन कर ये जानकारी दी थी। शर्मिला ने बताया कि उनका रिटायरमेंट एक घंटे के अंदर रद कर दिया गया। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। 31 जनवरी 2017 को पति को वीआरएस मिलने वाला था जो बीएसएफ अधिकारियों ने नहीं दिया।