जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। मुठभेड़ में एक जवान के जख्मी होने की भी खबर है। सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी है। आपको बता दें कि आज सुबह शोपियां के दोबजन में तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी थी। जिसके जवाब में जवानों ने भी अपनी पोजीशन लेकर आतंकियों पर जवाबी फायरिंग की। बताया जा रहा कि सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया था।