जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों ने ग्रेनेड हमला किया है। सीआरपीएफ के जवानों पर किए गए इस आतंकी हमले में दो जवान जख्मी हो गए हैं। हमले में वहां मौजूद आठ क्षेत्रीय लोग भी जख्मी हुए हैं। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हमला ऐसे समय पर हुआ है जब कश्मीर के ही पंपोर में एक सरकारी इमारत में कुछ आतंकवादियों को छुपे हुए 24 घंटे से भी अधिक हो चुके हैं और मुठभेड़ जारी है।