सेलवम पर जमकर बरसीं शशिकला

Dainik Jagran 2017-02-08

Views 21

तमिलनाडु में एआइएडीएमके में सियासी संकट गहरा गया है। पार्टी की महासचिव शशिकला नटराजन ने कार्यवाहक सीएम ओ पन्नीरसेलवम पर जमकर निशाना साधा। शशिकला ने कहा कि सीएम रहते हुए उन्होंने जो गलत काम किए थे, उन्हें सुधारना है। पन्नीरसेलवम पर बरसते हुए कहा कि पार्टी को कोई शख्स तोड़ नहीं सकता है। पार्टी से दगाबाजी करने वाले कभी भी विजयी नहीं हो सकते हैं।शशिकला नटराजन ने कहा कि पन्नीरसेलवम डीएमके से जा मिले हैं, जिसने अम्मा का जिंदगी भर विरोध किया था।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS