अभिनेत्री अलीशा खान ने आज अपनी मां के साथ हरिद्वार पहुंची। जहां वो अपने पति लव कपूर के घर गईं और वहां उन्होंने जमकर हंगामा किया। उन्होंने कहा कि वह लव कपूर को छोड़ेंगी नहीं। कहा इस माह के अंत तक यदि लव कपूर उनके समक्ष नहीं आएगा तो वह एक सितंबर को दूसरी शादी करेंगी। अलीशा ने आरोप लगाया कि पुलिस इस मामले को लेकर उदासीनता बरत रही है, जबकि उन्हें पुलिस से इंसाफ उम्मीद थी।