नोटबंदी पर केंद्र सरकार को घेरने की रणनीति पर आगे बढ़ते हुए विपक्ष पूरी तरह एकजुट हो गया है। संसद के बाद अब दिल्ली के जंतर-मंतर में टीएमसी सहित विपक्षी दलों ने प्रदर्शन किया। कांग्रेस, टीएमसी, सीपीएम, सीपीआई, आरजेडी, डीएमके, एनसीपी और समाजवादी पार्टी सभी नोटबंदी के मुद्दे पर सरकार के खिलाफ एकजुट है। ये प्रदर्शन सुबह 10 बजे गांधी मूर्ति के सामने से शुरू हुआ। वहीं जंतर मंतर पर ममता बनर्जी का साथ देने सपा सांसद जया बच्चन भी पहुंचीं। नोटबंदी के खिलाफ जेडीयू के नेता शरद यादव ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि RBI ने नोटबंदी नहीं की है पीएम मोदी ने की है।