सात दशकों में चांद के धरती के सबसे करीब होने का देखिए अद्भुत नजारा

Dainik Jagran 2016-11-15

Views 116

अगर आपकी दिलचस्पी चांद और तारों में है तो यह कार्तिक पूर्णिमा आपके लिए बेहद यादगार साबित हुई होगी। सोमवार की रात 69 वर्षों में पहली बार चांद, धरती के सबसे करीब है। इस घटना को आम बोलचाल की भाषा में 'सुपरमून' कहा जाता है। इस अवधि में यह अपने आकार से 14 प्रतिशत बड़ा और 30 प्रतिशत ज्यादा चमकीला दिखाई देगा। इससे पहले यह नजारा 1948 में लोगों ने देखा था। अब इसके 18 साल बाद 25 नवंबर 2034 को इस विलक्षण खगोलीय घटना का नजारा देखने को मिलेगा। पृथ्वी के चारों ओर चंद्रमा की कक्षा अंडाकार है। उत्तरी अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों में सोमवार के तड़के ही यह नजारा देखने को मिला जबकि भारत में सोमवार रात को यह नजारा देख पाना संभव है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS