अंडमान में फंसे पर्यटक सुरक्षित, रेस्‍क्‍यू के लिए मौसम साफ होने का इंतजार

Dainik Jagran 2016-12-08

Views 29

खराब मौसम के कारण अंडमान के हैवलॉक व नील आइलैंड में करीब 1,400 पर्यटक फंसे हैं और इन्‍हें वहां से निकालने के लिए नेवी ने अपने चार पोतों को भेजा है। इस बारे में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को अंडमान निकोबार द्वीप समूह के लेफ्टिनेंट गवर्नर, डॉ. जगदीश मुखी से चर्चा की और उन्‍होंने हैवलॉक की स्‍थिति से गृहमंत्री को अवगत कराया। डॉ.जगदीश मुखी ने आज वीडियो संदेश जारी कर वहां की स्थिति के बारे में बताया। एलजी ने बताया अभी तक जानमाल के किसी भी नुकसान की कोई खबर नहीं है। उन्होंने कहा कि हमने केवल हैवलॉक और नील में टूरिस्टों को होटलों में ही रहने के लिए कहा है क्योंकि मौसम खराब है, मौसम ठीक होने पर उन्हें पोर्ट ब्लेयर बुला लिया जाएगा। एलजी ने बताया कि हैवलॉक में होटलों को हिदायत दी है कि जो भी टूरिस्ट उनके होटल में एडिशनल स्टे कर रहे हैं उनसे कोई किराया न लिया जाए, न ही उनसे खाने का कोई चार्ज लिया जाए। एलजी ने बताया कि एहतियात के तौर पर सभी स्कूल कॉलेज बंद रखे गए हैं। एलजी ने बताया कि पोर्ट ब्लेयर में सारी फ्लाइट्स लैंड कर रही हैं और टेकऑफ भी कर रही हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS