कावेरी जल विवाद के मद्देनजर कई किसानों एवं व्यापारी संगठनों द्वारा आहूत एक दिवसीय बंद आज तमिलनाडु में शुरू हो गया। द्रमुक समेत विपक्षी दल इस बंद का समर्थन कर रहे हैं। बंद का आह्वान करने वालों ने कहा है कि आज ‘सड़क एवं रेल रोको’ समेत कई विरोध प्रदर्शन होंगे। इसके चलते कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए राज्यभर में हजारों पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। आज राज्य परिवहन निगम द्वारा संचालित बसों के अलावा ट्रेनें सामान्य रूप से चल रही हैं, लेकिन ऑटो, टैक्सी और वाणिज्यिक माल ढोने वाले वाहन सड़कों से गायब हैं। दूसरी तरफ विवाद को सुलझाने के लिए कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने पीएम मोदी को भी 9 सितंबर पत्र लिखकर मामले में हस्तक्षेप की मांग की थी।