कावेरी के पानी पर सर्वोच्च न्यायालय के ताजा निर्देश के बाद तमिलनाडु और कर्नाटक में विरोध प्रदर्शनों में तेजी आ गयी है। बेंगलूरु-मैसूर रोड पर प्रदर्शनकारियों ने कुछ वाहनों को आग के हवाले कर दिया। वहीं आज सुबह चेन्नई के वुडलैंड्स होटल पर कथित तौर पर एक तमिल संगठन द्वारा हमला किया गया वहीं दूसरी ओर रामेश्वरम में कर्नाटक के वाहनों में तोड़फोड़ के बाद उसके मालिक के साथ मारपीट की गई। इस मामले पर कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर और तमिलनाडु में सत्ताधारी पार्टी एआइएडीएमके की नेता सीआर सरस्वती ने क्या कहा आपको बताते है।