कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच पानी को लेकर लंबे समय से चला आ रहा कावेरी जल विवाद कोर्ट के आदेश के बाद भी सुलझता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है। इसी मुद्दे को लेकर आज तमिलनाडु में विभिन्न राजनैतिक दल विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। डीएमके नेता स्टालिन के नेतृत्व में आज डीएमके कार्यकर्ता विभिन्न जगहों पर रेल रोक रहे है। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने राज्य के चेन्नई और थंजावुर में 'रेल रोको' प्रदर्शन करते हुए ट्रेनों की आवाजाही को बाधित कर दिया। आपको बता दें कि कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच पानी को लेकर लंबे समय से कावेरी जल विवाद चला आ रहा है। कनार्टक ने तमिलनाडु को पानी देने का फैसला तो कर लिया है लेकिन पूरी तरह से कोर्ट का आदेश नहीं माना है।