कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में दिनदहाड़े एक आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या के बाद तनाव बना हुआ है। गौर हो कि शहर की कामराज रोड पर बाइक सवार दो बदमाशों ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के एक कार्यकर्ता की रविवार को हत्या कर दी। रुद्रेश की हत्या से आरएसएस और बीजेपी के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। बीजेपी ने हमले की निंदा करते हुए घटनास्थल पर धरना दिया। आरएसएस के नेता विनय सहस्त्रबुद्धि ने कहा कि ये हत्या राज्य में कानून व्यवस्था की पोल तो खोलती ही है साथ ही ये एक विचारधारा के खिलाफ असहिष्णुता को दर्शाती है। उधर कर्नाटक से सांसद और लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि इस मामले की जांच होनी चाहिए और दोषियों को सजा मिलनी चाहिए।