एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा अक्सर अपने खास पलों को सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं, उन्होंने हाल ही में अपना एक फिटनेस रुटीन वाला वीडियो इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है जिसमें वे वर्कआउट करती दिख रही हैं। वीडियो में रिद्धि स्पोर्ट्सवियर में दिख रही हैं और कभी बॉडी कोर एक्सरसाइज तो कभी योगा मैट पर हैडस्टैंड करती नजर आ रही हैं। पोस्ट किए गए वीडियो के साथ उन्होंने एक खास कैप्शन भी लिखा, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके मुताबिक यंग रहने की सीक्रेट key क्या है। सोशल मीडिया यूजर्स उनके इस फिटनेस वाले मोटिवेशनल वीडियो पर अलग-अलग रिएक्शन के साथ कमेंट करते नजर आए।
#RiddhiDogra #FitnessVideo #WorkoutRoutine #Headstand #YogaPractice #CoreExercise #FitnessMotivation #InstagramPost #CelebrityWorkout #HealthyLifestyle #FitnessInspiration #ExerciseRoutine #WellnessJourney #StrengthTraining #Sportswear #MotivationDaily #StayYoung #LearningForever #ViralVideo #CelebrityFitness #FitnessGoals #FanReactions #IANS