Ahaan Panday ने सोशल मीडिया पर शेयर किया अपना cool और intense लुक

IANS INDIA 2025-10-15

Views 1K

'सैयारा' से सबके दिलों में जगह बनाने वाले एक्टर अहान पांडे ने हाल ही में अपनी कुछ स्टाइलिश तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने फैंस के बीच तीन तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसमें वे कूल लुक में पोज देते नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में वे न्यू हेयरस्टाइल में नजर आए। वे ब्लैक जैकेट और ब्लैक शर्ट वियर किए हुए दिख रहे हैं और फेस पर सीरियस एक्सप्रेशन में वे रफ और इंटेंस लग रहे हैं। पोस्ट के साथ उन्होंने फेमस फोटोग्राफर अविनाश गोवारिकर को टैग किया है। इस पोस्ट को उन्होंने इस्टाग्राम अकाउंट पर रिपोस्ट भी किया जिसमें टेक्स्ट देते हुए अहान ने फोटोज के लिए अविनाश गोवारिकर की तारीफ भी की।


#AhaanPanday #Sayara #BollywoodDebut #StylishLook #InstagramPost #Photoshoot #NewHairstyle #BlackJacket #BlackShirt #IntenseLook #CoolPose #AvinashGowariker #FashionGoals #RisingStar #MohitSuri #HitFilm #TopGrossingMovie #ActorStyle #SocialMediaBuzz #FanFavorite #FilmIndustry #2025Cinema

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS