Sidharth Malhotra ने शेयर किया अपना नया फिटनेस वीडियो, प्लैंक पोज में दिखी जबरदस्त strength

IANS INDIA 2025-10-18

Views 14

एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने एक बार फिर अपनी फिटनेस की जबरदस्त झलक लोगों के बीच शेयर की है। इस बार उन्होंने जिम में एक ऐसा मुश्किल कैलिस्थेनिक्स मूव किया, जिसमें उनकी पावर और हार्डवर्क साफ झलक रहा है। सिद्धार्थ ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे जिम में एक हॉरिजॉन्टल बार को पकड़कर हवा में बिल्कुल सीधी पोजिशन में लटके हुए नजर आ रहे हैं, जिसे 'प्लैंक पोज' पोजीशन भी कहा जाता है। ये मूव उनके कोर और अपर बॉडी की पावर को शो कर रहा है। इस पोस्ट पर एक्टर सोनू सूद ने कमेंट में दिल और हाई-फाइव इमोजी भेजा। वर्कफ्रंट की बात करें तो सिद्धार्थ आखिरी बार तुषार जलोटा की फिल्म 'परम सुंदरी' में जाह्नवी कपूर के साथ नजर आए थे।


#SidharthMalhotra #fitness #gym #horizontalplank #ParamSundari #JanhviKapoor #TamannaahBhatia #KiaraAdvani #Trending #Trending #BollywoodNews #BollywoodGossips #BollywoodUpdates #BollywoodNews #Bollywood #Bollywoodcelebrity #BollywoodHindiNews #IANS

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS