IANS Exclusive: Karan Khandelwal, Aruna Arya Gupta ने अपने album को लेकर IANS के साथ शेयर किए experiences

IANS INDIA 2025-08-10

Views 15

एक्टर करण खंडेलवाल और प्रोड्यूसर अरुना आर्या गुप्ता ने अपने एलबम को लेकर IANS के साथ खास बातचीत की। एक्टर करण खंडेलवाल ने एलबम करने का रीजन बताते हुए कहा, कि उनके लिए एनर्जी बहुत मेटर करती है, इस एलबम के पीछे उनके दोस्त हैं जिनकी एनर्जी उन्हें बहुत अच्छी लगती हैं और साथ ही उन्होंने बताया कि, "मुझे रोमांटिक गाने बहुत पसंद हैं, जब से सैयारा मूवी आई है, तब से मैं रोमांटिक गाने सुन रहा हूं।" इसके अलावा करण खंडेलवाल ने टॉपिक से हटकर बात करते हुए आर्टिस्ट के पेंमेंट के बारे में भी चर्चा की। वहीं अरुना आर्या गुप्ता ने गाने 'Ae Chand' को लेकर बताया, "कि हमने बहुत क्यूट, ब्यूटिफुल और रोमांटिक गाना बनाया है।" साथ ही अरुना आर्या ने एक्टर करण के लुक, नेचर और टैलेंट की तरीफ भी की।


#KaranKhandelwal #ArunaArya #Album #Music #RomanticSongs #Energy #Teamwork #Friendship #Bollywood #IndianMusicIndustry #ArtistPayment #IndependentMusic #FemaleEmpowerment #MusicProduction #MovieSoundtrack #NewMusic #RomanticSong #BollywoodMusic #MusicLovers #IndianMusic #AlbumRelease

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS