IANS Exclusive: ‘Phaphey Kuttniyan’ की star cast ने शेयर किए फिल्म के दिलचस्प किस्से और पर्दे के पीछे के secrets

IANS INDIA 2025-08-19

Views 34

IANS के साथ 'Phaphey Kuttniyan' की स्टार कास्ट ने शेयर की फिल्म की कहानी के खट्ठे मीठे किस्से और साथ ही स्क्रीन के पीछे के अनकहे पल भी बताए। इस पंजाबी फिल्म में लीड रोल कर रहीं एक्ट्रेसेस नीरू बाजवा और तानिया ने अपने ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन केमिस्ट्री के बारे भी बताया। फिल्म में अपने किरदार के बारे में नीरू ने कहा, कि हम किरदार को ज्यादा डिसक्लोज नहीं कर सकते हैं पर हां कैरेक्टर काफी स्ट्रॉग है और इसमें काफी लेयर्स हैं। वहीं तानिया ने बताया, कि कैसे फिल्म की कहानी में किरदारों को नेचुरल दिखाया गया है। वहीं फिल्म के लेखक जगदीप सिद्धू ने ‘Phaphey Kuttniyan’ जैसे दिलचस्प टाइटल और इसके कॉन्सेप्ट के पीछे की सोच को समझाया। कास्ट ने कहा, मूवी में फन और सस्पेंस हैं, साथ ही उन्होंने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में भी चर्चा की।

#PhapheyKuttniyan #NeeruBajwa #Tania #PunjabiMovie #PunjabiCinema #JagdeepSidhu #ComedyDrama #WomenCentricFilm #PunjabiActresses

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS