IANS EXCLUSIVE: Nyra Banerjee ने अपने career के experience को IANS के साथ किया शेयर

IANS INDIA 2025-09-19

Views 843

एक्ट्रेस न्यारा बनर्जी ने अपने एक्टिंग करियर के एक्सपीरियंस को IANS के साथ शेयर किया। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने फिल्म, टीवी और ओटीटी प्लेटफार्म्स पर काम किया है। नायरा का मानना है कि हर प्लेटफार्म की अपनी अलग ऑडियंस होती है, और वे हर तरह के किरदार में अपनी पूरी लग्न के साथ काम करती हैं। कास्टिंग काउच से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्होंने इसका सामना नहीं किया, क्योंकि उनकी मां हमेशा उनके साथ रही और वे बहुत मुहफट भी हैं। साथ ही उन्होंने अपने ड्राम रोल्स का जिक्र करते हुए बताया कि वे वकील और आर्मी या नेवी ऑफिसर के किरदार निभाना चाहती हैं। उन्होंने बिग बॉस में अपने एक्सपीरियंस को चुनौतीपूर्ण बताया, क्योंकि उनका स्वभाव शांत था और वहां के माहौल से मैच करना मुश्किल था। उनके द्वारा निभाए गए किरदारों में खाकी, दिव्य दृष्टि, चेकमेट और हैलो जी जैसे शो शामिल हैं, जो उनके लिए सबसे यादगार और चैलेंजिंग रहे हैं। वे मानती हैं कि टीवी शो का शेड्यूल थकाऊ होता है, लेकिन अच्छे प्रोजेक्ट्स में शर्तों के साथ काम करने को वे तैयार हैं।


#NyraBanerjee #IndianActress #FilmCareer #TVShows #OTTPlatforms #ActingJourney #BiggBossExperience #CastingCouch #PowerfulRoles #DramaQueen #LawyerRole #ArmyOfficer #NavyOfficer #Khaki #DivyaDrishti #HelloJi #Checkmate #ChallengingRoles #TVLife #BehindTheScenes #StrongWomen #BoldAndBeautiful

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS