Parmarth Niketan के प्रमुख Swami Chidanand Saraswati ने बताया Maha Kumbh का वास्तविक मतलब

IANS INDIA 2025-01-16

Views 0

प्रयागराज, यूपी: प्रयागराज महाकुंभ में परमार्थ निकेतन के प्रमुख चिदानंद सरस्वती ने कहा कि देश ही नहीं दुनिया भर से श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं। कई देशों की आबादी साढे तीन करोड़ नहीं है जापान की आबादी भी 3.45 करोड़ है, कई देशों की आबादी का चिदानंद सरस्वती ने उदाहरण देते हुए बताया कि खुद राजधानी दिल्ली की आबादी पोने 3 करोड़ है लेकिन दो दिन में 5 करोड़ से अधिक श्रद्धालु यहां पर स्नान कर गए। सारी व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं। पीएम मोदी का जो अभियान देखा जा रहा है कि स्वच्छता सैनिक से लेकर हर एक बड़े अधिकारी कर्मचारियों ने यहां पर अपनी भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि एप्पल के जी फोन के लिए लोग लाइन में लगे रहते हैं दीवाने होते हैं उसे एप्पल कंपनी के सीईओ की पत्नी यहां पर मूल साधना करने के लिए आई है तो आप समझ सकते हैं कि सनातन में कितनी ताकत है सनातन संस्कृति में लोगों का विश्वास बढ़ रहा है सनातन कभी खत्म नहीं हो सकता।

#prayagraj #mahakumbh #prayagrajmahakumbh #swamichidanandsaraswati #trivenisangam #gangasnan

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS