Amavasya falling in the month of Magh is known as Mauni Amavasya. It is also known as Shanaishchari Amavasya because of Amavasya falling on Saturday. This year Mouni Amavasya is today i.e. on 21 January 2023. On this day, the fruits of charity and religious works are equal to those of Yagya and hard penance. Bathing and donation are also very important on the day of Amavasya. Because it is also known as Shanaishchari Amavasya, in such a situation, by donating on this day, the ill effects of Shani can be avoided. According to the beliefs of Hinduism, sage Manu was born on Mauni Amavasya and Mauni originated from the word Manu itself. Mauni Amavasya is considered very auspicious for bathing and charity. One should get up early in the morning in the Brahma Muhurta and take a bath in the holy river. Bathing on this day gives renewable virtue. Come let's take you live Ganga bath of Prayagraj
माघ मास में पड़ने वाली अमावस्या को मौनी अमावस्या के नाम से जाना जाता है. शनिवार के दिन अमावस्या पड़ने कारण इसे शनैश्चरी अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है. इस साल मौनी अमावस्या आज यानी 21 जनवरी 2023 को है. इस दिन दान धर्म कार्यों से यज्ञ और कठोर तपस्या जितने फल की प्राप्ति होती है. अमावस्या के दिन स्नान और दान का भी काफी महत्व होता है. क्योंकि इसे शनैश्चरी अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है ऐसे में इस दिन दान करने से शनि के दुष्प्रभावों से बचा जा सकता है. हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, मौनी अमावस्या पर मनु ऋषि का जन्म हुआ था और मनु शब्द से ही मौनी की उत्पत्ति हुई.स्नान और दान के लिए मौनी अमावस्या को काफी शुभ माना जाता है. इस दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर पवित्र नदि में स्नान करना चाहिए. इस दिन स्नान से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है. आईए आपको ले चलते है प्रयागराज का गंगा स्नान का लाईव
#MauniAmvasya2023 #MauniAmavsyaGangaSnanLive