दिल्ली: शिवसेना यूबीटी की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने दिल्ली चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी को समर्थन देने के सवाल पर कहा कि इंडी अलायंस में आम आदमी पार्टी की भी भागीदारी है। सरकार में रहकर हमने देखा है एजेंसी का दुरुपयोग करके केंद्र सरकार ने केजरीवाल जी को जेल में डाला, सिसोदिया जी को जेल में डाला, सत्येंद्र जैन जी को जेल में डाला तो जो बीजेपी को चुनौती देने में बड़ी भूमिका निभा रहे हो उनको समर्थन देना चाहिए। इसके अलावा इंडी गठबंधन में नेतृत्व के सवाल पर कहा कि हम भी कह रहे हैं कि ममता बनर्जी सक्षम हैं उनमें वो लीडरशिप क्वालिटी है पर ये सारी चर्चा तब होगी जब हमारी मीटिंग होगी।
#shivsenaubt #priyankachaturvedi #indialliance #aamaadmiparty #delhielection #mamatabanerjee