राष्ट्रपति के अभिभाषण पर शिवसेना (UBT) की नेत्री प्रियंका चतुर्वेदी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राष्ट्रपति वही पढती हैं जो सरकार उन्हें लिखकर देती है, राष्ट्रपति ने कहा बहुमत वाली सरकार लेकिन ऐसा नहीं है, ये सरकार गठबंधन वाली सरकार है। इस अभिभाषण में युवाओं के मुद्दे नहीं थे। अभिभाषण में इमरजेंसी का जिक्र होने पर प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि ये 5 दशक पुरानी बात है। जनता ने उसके लिए सबक सिखाया। केसी वेणुगोपाल के ओम बिरला को पत्र लिखने पर कहा कि आप आज के मुद्दे देखिए। पांच दशक पहले का इतिहास लाएंगे तो उससे क्या होगा।
#Priyankachaturvedi #shivsenaubt #congress #emergency #presidentaddressinparliament #parliamentsession #kcvenugopal