शिवसेना यूबीटी के नेत्री प्रियंका चतुर्वेदी ने आईएएनएस से खास बातचीत में राहुल गांधी के नेता प्रतिपक्ष बनने पर कहा कि हम सभी उनको बधाई देना चाहेंगे। खासतौर पर इस समय संविधान और लोकतंत्र की जो बात आ रही है भारत जोड़ो यात्रा करके राहुल गांधी ने प्रूफ दिया है कि यह जो लीडर ऑफ अपोजिशन की बड़ी जिम्मेदारी है वो भलि-भांति उसे निभा सकते हैं। इसलिए सभी पार्टियों ने सहमति से फैसला लिया कि राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनाया जाए। हम सब यही उम्मीद करेंगे कि सदन में वह जनता की बात रखेंगे। इसके अलावा अरविंद केजरीवाल की सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी और आपातकाल को लेकर भी प्रियंका चतुर्वेदी ने अपनी राय जाहिर की।
#priyankachaturvedi #shivsenaubt #congress #rahulgandhi #priyankachaturvedishivsena #constitution #democracy