Delhi Election को लेकर AAP और INDI Bloc पर Mukhtar Abbas Naqvi ने किया तीखा हमला

IANS INDIA 2025-01-09

Views 1

दिल्ली: दिल्ली चुनाव में इंडी गठबंधन के साथ चुनाव न लड़ने पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि इंडी गठबंधन सिर्फ भ्रष्टाचारियों का गठबंधन था इसलिए फूट तो पड़नी थी, कांग्रेस गठबंधन का अच्छे से नेतृत्व नहीं कर पा रही है। इसी वजह से आम आदमी पार्टी की तरफ सभी लोग जा रहे हैं। यह महत्वाकांक्षी गठबंधन था सिर्फ अपने आप को बचाने का गठबंधन था और महाराष्ट्र और हरियाणा में भी यह गठबंधन हुआ था लेकिन यह लोग जान चुके थे कि गठबंधन अब टिकने वाला नहीं है इस वक्त का कोई महत्व नहीं है दिल्ली में भी इस बार भाजपा की सरकार बनेगी कितनी भी गठबंधन कर लें या तोड़ लें भाजपा पर इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के बयान और मस्जिदों के सर्वे को लेकर उन्होंने कहा कि प्रदेश के अंदर देश के अंदर बहुत सारी मस्जिद हैं उनको तो कोई नोटिस नहीं दे रहा, ना हीं नहीं कोई छेड़ रहा है। जहां विवाद है वहां पर कुछ असमानताए हैं लेकिन सभी को बैठकर इन पर चर्चा करनी चाहिए आपसी मतभेद नहीं होनी चाहिए।

#mukhtarabbasnaqvi #arvindkejriwal #aamaadmiparty #bjp #delhielection

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS