Rahul Gandhi के हिंदुओं को लेकर दिए बयान पर Mukhtar Abbas Naqvi ने किया तीखा पलटवार

IANS INDIA 2024-07-02

Views 4

पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने आईएएनएस से बातचीत करते हुए संसद में राहुल गांधी के हिंदुओं को लेकर दिए बयान पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि मोदी जी पर प्रहार की बकैती अगर हिंदुत्व पर पंगे की बेवकूफी बन जाए तो इसको सिर मुंडाते ही ओले कहा जा सकता है। अभी तो चार दिन भी नहीं हुए इनको एलओपी बने हुए और इस तरह की बकैती और बेवकूफियों का जिस तरह का नजारा दिखाई दे रहा है उससे आप आसानी से अंदाजा लगा सकते हैं। मोदी बैशिंग की इनकी सनक अगर हिंदुत्व बैशिंग की साजिश का रूप ले ले तो आप समझ सकते हैं कि इनका सामंती गुरूर और सुरूर कहां पहुंच चुका है।

#MukhtarabbasNaqvi #formerunionminister #rahulgandhi #rahulgandhispeech #loksabha #parliamentsession #pmmodi

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS