Union Minister for Minority Affairs Mukhtar Abbas Naqvi reacted to Congress president Rahul Gandhi’s recent controversial statements. Mukhtar Abbas Naqvi says Mukhtar Rahul Gandhi enough to ruin congress.
#MukhtarAbbasNaqvi #RahulGandhi #congress
राहुल गांधी इन दिनों विदेश यात्रा पर हैं इस दौरान वो कार्यक्रमों में जमकर बोल रहे हैं और अपने भाषणों में बीजेपी पर खूब निशाना भी साध रहे हैं.. राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बयान दिया है.. मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है की राहुल गांधी बहकी- बहकी बातें कर रहे हैं...