पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली में जैसे ही चुनाव आता है अरविंद केजरीवाल जी का वादा बाजार चालू हो जाता है। वह बातें ज्यादा और काम कम करते हैं। केजरीवाल जी एक दशक से ज्यादा सरकार चला रहे हैं लेकिन फिर भी यह सिर्फ वादा ही करते हैं। मुख्तार अब्बास नकवी ने उत्तराखंड में यूसीसी लागू होने पर भी अपनी प्रतिक्रिया रखी। साथ ही नए साल से स्विट्जरलैंड में बुर्के पर प्रतिबंध लगने पर कहा कि हर देश के अपने कानून होते हैं और उनकी अपना नजरिया होता है। मुझे लगता है कि इसको धार्मिक रूप से नहीं देखना चाहिए।
#bjp #kejriwal #arvindkejriwal #delhi #aamaadmiparty #aap #delhinews #aapnews #delhielection #ucc #uttarakhand #cmdhami #switzerland