दिल्ली शराब घोटाला मामले से जुड़े सीबीआई के केस में सीएम अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट की ओर से सशर्त जमानत दी गई है। केजरीवाल मुख्यमंत्री कार्यालय नहीं जा पाएंगे और न किसी फाइल पर साइन कर पाएंगे। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को बेल मिली है वो भी शर्तों के साथ, दिल्ली के सीएम ऑफिस नहीं जा पाएंगे, देश छोड़ के नहीं जा सकते हैं। ये एक रुटीन प्रोसेस है, अभी ये मुकदमा चलेगा। अरविंद केजरीवाल इतनी जल्दी खुशियां न मनाएं। लालू यादव को भी इस प्रकार जमानत मिल चुकी है और भी नेताओं को ऐसे ही जमानत मिली है। आम आदमी पार्टी इसी बात पर ढोल पीट रही है कि उन्हें जमानत मिली है लेकिन अभी उन पर मुकदमा चलेगा।
#delhiliquorcase #delhinews #cmarvindkejriwal #kejriwalbail #supremecourt #bjp #rpsingh