दिल्ली शराब घोटाला मामले से जुड़े सीबीआई के केस में सीएम अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट की ओर से सशर्त जमानत दी गई है। केजरीवाल मुख्यमंत्री कार्यालय नहीं जा पाएंगे और न किसी फाइल पर साइन कर पाएंगे। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए चांदनी चौक से बीजेपी के सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत न्यायिक प्रक्रिया का हिस्सा है और इसका यह मतलब नहीं है कि उनको अदालत ने बरी कर दिया है। यह मुकदमा अभी चलेगा और कोर्ट का अंतिम निर्णय आने तक वो अभियुक्त बने रहेंगे। यह इस बात से भी स्पष्ट है कि कोर्ट ने सशर्त जमानत दी है और केजरीवाल मुख्यमंत्री के रूप में कार्य नहीं कर सकते।
#delhiliquorcase #delhinews #cmarvindkejriwal #kejriwalbail #supremecourt #bjp #praveenkhandelwal