दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शनिवार को राउज अवेन्यू कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में सीबीआई ने उन्हें 26 जून को तिहाड़ से ही गिरफ्तार किया था। केजरीवाल की हिरासत बढ़ाए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि जब छोटी कोर्ट से बेल मिल जाए तो दोषमुक्त अपने आप को सिद्ध कर देते हैं। अब क्या आपका दोष सिद्ध हो गया है, क्या आप ऐसा मानेंगे जब लगातार कोर्ट आपको राहत नहीं दे रहा है। कब आम आदमी पार्टी नैतिकता के आधार पर और कानूनी आधार पर अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा मांगेगी और तिहाड़ से सरकार कब तक चलेगी। कोई भी काम नहीं कर रहे हैं दिल्ली वासियों का, आम आदमी पार्टी कभी धरना करती है कभी ड्रामा करती है, वो जवाबदेही कब लेगी।
#arvindkejriwal #cmarvindkejriwal #bjp #delhinews #aamaadmiparty #aapprotest #shehzadpoonwalla