संगम नगरी प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही है। इस वक्त अलग अलग अखाड़ों की पेशवाई देखने को मिल रही है इसी कड़ी में शनिवार को सन्यासी परंपरा के निरंजनी अखाड़े की पेशवाई यानी छावनी प्रवेश शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा अल्लापुर में बाघंबरी मठ से शुरू होकर तमाम रास्तों से होती हुई मेला क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए निकली। इस पेशवाई में डेढ़ दर्जन से ज्यादा राज्यों की बैंड पार्टियों को बुलाया गया। पेशवाई में धर्म और आध्यात्म के साथ ही कला और संस्कृति के भी अलग-अलग रंग देखने को मिले। पेशवाई में अखाड़े के नागा संत शरीर पर भस्म धारण कर अस्त्र-शस्त्र लहराते हुए आगे बढ़ते नजर आए। वहीं कई नागा साधु हाथी, घोड़े और ऊंट पर सवार होकर सनातन की पताका को लहराते हुए आगे बढ़ते दिखाई दिए। अखाड़ों में पेशवाई का बहुत महत्व होता है।
#Prayagraj #mahakumbh #mahakumbh2025 #sangamnagri #ganga #yamuna #niranjaniakhara