प्रयागराज - संगम नगरी प्रयागराज में लगने वाले 2025 महाकुंभ की शुरुआत होने की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। देश-दुनिया से श्रद्धालुओं और साधु-संतों के पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। बिहार के औरंगाबाद जिले के रहने वाले पंडित संपत दास रामानुज ब्रह्मचारी साइकिल से तीर्थ स्थलों का भ्रमण करते हैं। उनका कहना है कि उनका संकल्प है कि भारतवर्ष के सभी हिंदू भाई-बहन सुरक्षित रहें। हिंदुओं पर अत्याचार बंद होना चाहिए।
गुजरात के स्वामी ओमकारनाथ सरस्वती ने बताया कि बाबा संपत दास जी के संकल्प में भगवान भी उनकी सहायता कर रहे हैं।
#PRAYAGRAJ #MAHAKUMBH #SWAMIOMKARNATHSARASWATI #HINDU