सवाईमाधोपुर. जिले में अमरूदों का कारोबार बड़े पैमाने पर होता है। ऐसे में चकचैनपुरा में जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय के समीप वर्षों से अमरूद मण्डी संचालित है लेकिन यह केवल नाम की ही अमरूद मण्डी रह गई है। कहने को तो मण्डी परिसर में कृषि उपज मण्डी की ओर से 17 व्यापारियों को दुकाने आवंटित कर रखी हो मगर अमरूद के सीजन में महज दो ही व्यापारियों ने अमरूद मण्डी में बैठते है, जबकि 15 व्यापारी तो बैठते तक नहीं है।
अवैध इलेक्ट्रॉनिक कांटो से कम हो रही आवक
सर्दी के मौसम में अब अमरूद का कारोबार शुरू हो गया है। ऐसे में कृषि उपज मण्डी अधिकारियों की अनदेखी से जगह-जगह लोगों ने अवैध रूप से कांटे लगाने शुरू कर दिए है। किसानों के खेतों के बगीचों के आसपास ही रास्ते में इलेक्ट्रॉनिक कांटे लगाने से किसानों का माल अमरूद मण्डी तक नहीं पहुंच पा रहा है। बीच रास्ते में अवैध रूप से किसानों से अमरूद खरीद रहे है।
13 से 15 रुपए चल रहा थोक भाव
अमरूद मण्डी में वर्तमान में अमरूदों थोक भाव दस से 15 रुपए प्रतिकिलो चल रहे है। ठेकेदारों की ओर से अच्छी गुणवत्ता वाला अमरूद 15 रुपए तक खरीदा जा रहा है जबकि कम गुणवत्ता वाला अमरूद 13 रुपए तक खरीदा जा रहा है। उधर, बाजार की बात की जाए तो अमरूद के खुदरा भाव 40 रुपए प्रति किलो है। ऐसे में बजरिया में छोटे दुकानदारो को अमरूदों से अच्छी आमदनी हो रही है।
इनका कहना है...
अमरूद मण्डी में रोज करीब दो सौ कैरेट अमरूद आ रहा है। लोगों ने अमरूद तुलाई के लिए जगह-जगह अवैध इलेक्ट्रॉनिक कांटे लगा रखे है, ये व्यापारियों को अमरूद मण्डी तक पहुंचने नहीं देते है। इसलिए अमरूद मण्डी में कम अमरूद आ रहे है। इन पर रोक लगनी चाहिए।
शरीफ खान, ठेकेदार, अमरूद मण्डी सवाईमाधोपुर
देंगे नोटिस...
अमरूद मण्डी में व्यापारियों को बैठने के लिए पाबंद किया जाएगा। इसके लिए हमने कुछ व्यापारियों को नोटिस दिए है। पूरे व्यापारियों को नोटिस देकर अमरूद मण्डी में बैठने के निर्देश दिए जाएंगे।
दिलीप मीना, सचिव, कृषि उपज मण्डी सवाईमाधोपुर