swm: बाजार में तीन गुणा तक अमरूदों के भाव, अमरूद मण्डी मोहताज किसान

Patrika 2024-12-23

Views 5

सवाईमाधोपुर. जिले के अमरूदों की मिठास दूर-दूर तक प्रसिद्ध है। ऐसे में देश-विदेश तक भी अमरूदों की मांग साल-दर-साल बढ़ती जा रही है लेकिन अमरूदों की बागवानी कर रहे किसान इन दिनों निराश नजर आ रहे है। हालात यह है कि व्यापारी किसानों से सस्ते दामों पर अमरूद खरीद रहे है जबकि बाजार में तीन गुना अधिक दामों पर अमरूद बेच रहे है।
अमरूदों के वाजिब दाम नहीं मिलने से ना केवल नुकसान हो रहा है बल्कि आर्थिक रूप से परेशानी भी हो रही है। अमरूद मण्डी में बोली लगने के दौरान छंटनी के बाद पके हुए अमरूद कम दामों पर बिक रहे हैं।
12 से 15 रुपए प्रति किलो में बेचने को मजबूर
जिले में इन दिनों अमरूदों की बंपर पैदावार हो रही है। चकचैनपुरा स्थित अमरूद मण्डी, बजरिया में सब्जी मण्डी में व्यापारी व ठेकेदार किसानों से 12 से 15 रुपए प्रतिकिलो थोक भाव की दर से अमरूद खरीद रहे है, जबकि बाजार में ठेलों व अन्य जगहों पर अमरूदों के खुदरा भाव 40 से 50 रुपए प्रतिकिलो के हिसाब से बेच रहे है। बागवानों को औसत 12 से 15 रुपए किलो की दरों से अमरुद बेचना पड़ रहा है।
इन शहरों तक हो रही सप्लाई
सवाईमाधोपुर का अमरूद देशभर में प्रसिद्ध है। यहां से अमरूद की सप्लाई जयपुर, दिल्ली, मुम्बई, आगरा, कोटा, भरतपुर, गंगापुरसिटी, हिण्डौनसिटी, पंजाब, हरियाणा तक होती है। यहां से प्रतिदिन करीब तीन दर्जन से अधिक छोटी गाडिय़ां(मेटाडोर)से अमरूद आस-पास के गांवों से लदान होकर जयपुर, दिल्ली सहित अन्य राज्यों की मण्डियों में पहुंच रहा है।
फैक्ट फाइल...
- जिले में अमरूदों के बगीचे लगे-13 हजार हैक्टेयर
-अमरूद खेती से जुड़े परिवार-20 हजार
-सीजन में कारोबार की उम्मीद-डेढ़ लाख मैट्रिक टन

प्रदेश में अमरूदों की स्थिति पर एक नजर...
शहर प्रतिशत
सवाईमाधोपुर 75
टोंक 10
कोटा 8
दौसा 6
बूंदी 6
करौली 5

इनका कहना है...
जिले में प्रतिवर्ष बड़े पैमाने पर अमरूदों का कारोबार होता है। व्यापारी किसानों से कम दामों पर अमरूद खरीदते है और बाजार में तीन गुणा दामों पर अमरूद बेच रहे है। अवैध खरीद रहे व्यापारियों पर अंकुश लगाने को जिला कलक्टर व कृषि उपज मण्डी सचिव से शिकायत की जाएगी, ताकि किसानों को वाजिब दाम मिल सकें।
लटूरसिंह गुर्जर, प्रदेश महामंत्री, किसान संघ सवाईमाधोपुर


Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS