swm news...नई ‘सरसों’ की आवक से मण्डी होने लगी गुलजार

Patrika 2025-03-08

Views 42

सवाईमाधोपुर. खेतों से सरसों कटकर अब मंडी पहुंचने लगी है। ऐसे में कृषि उपज मण्डी में फिर से रौनक दिखाई देने लगी है। आलनपुर रोड स्थित कृषि उपज मण्डी में इन दिनों जिले के कई क्षेत्रों से कटाई के बाद मण्डी में सरसों बिकने के लिए आ रही है।
यहां आलनपुर रोड स्थित कृषि उपज मंडी में इन दिनों सरसों की अच्छी आवक होने लगी है। जिन किसानों ने पहले बुवाई कर दी थी, उनकी फसल की लावणी आ गई है। फसल कटाई के बाद किसान सरसों बेचने के लिए मंडी में पहुंच रहे हैं। इधर, कई किसान खेतों में लावणी करने में जुटे है, तो पिछेती बुवाई करने वाले किसान सरसों के पकने का इंतजार कर रहे है।
तीन दिन में आवक ने पकड़ी गति
कृषि उपज मण्डी में पिछले तीन दिन से नई सरसों की आवक ने गति पकड़ी है। गत पांच मार्च से आवक दो हजार से अधिक पहुंच गई है। इधर, कई किसानों ने सरसों की बुवाई देरी से की थी। इसके चलते उनकी फसल अभी तक भी तैयार नहीं हो सकी है। ऐसे में होली तक फसल तैयार होने की उम्मीद है।
यह हो रही आवक
कृषि उपज मण्डी में इन दिनों प्रतिदिन दो हजार से अधिक कट्््टे नई सरसों की आवक हो रही है। नई सरसों के भाव फिलहाल 5000 से 5650 रुपए प्रति क्विंटल है। वहीं थोड़ी गीली सरसों के भाव 4400 रुपए प्रति क्विंटल है। कृषि उपज मण्डी में इन दिनों श्यामपुरा, खण्डार, श्योपुर,एण्डा, हलौंदा, कैलाशपुरी, भूरी पहाड़ी, डूंगरी आदि क्षेत्रों से किसान सरसों बेचने आ रहे है।

फैक्ट फाइल...
-कृषि उपज मण्डी में प्रतिदिन नई सरसों की आवक-दो हजार कट््टे
-प्रतिदिन सरसों बेचने आ रहे किसान-80
-कृषि उपज मण्डी में सरसों के भाव 5000 से 5650 रुपए प्रति क्विंटल।
-सवाईमाधोपुर जिले के खण्डार, चौथकाबरवाड़ा,मध्यप्रदेश के श्योपुर से आ रही है नई सरसों।

पिछले चार दिन की सरसों की आवक
तिथि आवक(कट््टे)
7 मार्च 2200
6 मार्च 2000
5 मार्च 1800
4 मार्च 1250
...........................

इनका कहना है...
पिछले दस दिनों से कृषि उपज मण्डी में नई सरसों की आवक शुरू हो गई है। पिछले साल की अपेक्षा भाव लगभग 600 रुपए ज्यादा है। सरकार के पास भी सरसों का स्टॉक नहीं है। ऐसे में सरसों के तेल के दामों में गिरावट आने की संभावना कम है।
दीनदयाल अग्रवाल, व्यापारी, कृषि उपज मण्डी सवाईमाधोपुर

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS