Lakhpati Didi Scheme से Madhubani की Punita बनीं आत्मनिर्भर, आज कई लोगों को दे रहीं रोजगार

IANS INDIA 2024-11-11

Views 7

मधुबनी, बिहार : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लखपति दीदी योजना ने कई महिलाओं का जीवन बदलकर रख दिया है। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं इस योजना से खूब लाभान्वित हो रही हैं। मधुबनी की रहने वाली पुनीता देवी गृहिणी के साथ-साथ सफल उद्यमी बनी हैं। उन्होंने कई लोगों को रोजगार भी दिया और कृषि जगत में भी मिसाल कायम कर रही हैं। आज वह आत्मनिर्भर होने के साथ-साथ कई परिवारों का पेट पाल रही हैं।
राजनगर प्रखंड के अंतर्गत पटवारा पंचायत में रहने वाली पुनीता देवी 2017 में गायत्री स्वयं सहायता समूह में शामिल हुईं और कन्हैया गौशाला शुरू की। 2-3 गायों के काम शुरू किया, आज उनके पास करीब 10 गायें हैं। उनकी गौशाला पर दूसरे दुग्ध उत्पादक भी दूध बेचते हैं। एक दिन में करीब 100 लीटर दूध, दही, पनीर बेचकर मुनाफा कमा रही हैं। आज आत्मनिर्भर होने के साथ ही पुनीता देवी गांव के कई लोगों को रोजगार भी दे रही हैं। यही नहीं, गायों के गोबर से जैविक खाद बनाकर किसानों को बेच रही हैं। इससे उन्हें मुनाफा तो हो ही रहा है, हानिकारक रासायनिक उर्वरकों से भी किसानों को मुक्ति मिल रही है। पुनीता देवी और उनके पति अशोक यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद किया है।

#LakhpatiDidi #LakhpatiDidiScheme #LakhpatiDidiYojana #Madhubani #Bihar #PMModi #DairyBusiness

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS