आज के एपिसोड 'मन अतिसुंदर' में कुछ बेहद दिलचस्प और रोमांचक घटनाएं देखने को मिलेंगी। राधिका परिवार की सभी महिलाओं के साथ करवा चौथ का त्योहार मना रही है, तभी दिव्यम पूजा में आता है। अचानक उसका दुपट्टा फंस जाता है, और यह सब नियति की वजह से होता है, जो दिव्यम को नुकसान पहुंचाने की पूरी कोशिश कर रही है। इसके बाद दिव्यम सीढ़ियों से गिर जाता है, सिर पर चोट लगती है और खून बहने लगता है। वह बेहोश हो जाता है, जिससे परिवार में हर कोई तनाव में आ जाता है। अब सवाल है, क्या नियति का सच सबके सामने आएगा? #manoranjannews #dangaltv #manatisundar #मनअतिसुंदर #radhika #divyum #rani