आज के "मन अतिसुंदर" एपिसोड में आप कुछ बेहद रोमांचक देखेंगे।
दिव्यम और राधिका अपनी कार में ड्राइव पर निकले हुए थे, जब अचानक एक आदमी दौड़ते हुए उनकी कार के सामने आ गया। दिव्यम ने कार रोकी, लेकिन फिर भी दुर्घटना हो गई। दोनों घबरा गए कि कहीं उस आदमी को चोट तो नहीं लगी। इसके बाद उनका परिवार भी चिंतित हो गया क्योंकि उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा था। तभी एक और आदमी आया और पूछा, "क्या आपने किसी को भागते हुए देखा?" यह सुनकर दिव्यम और राधिका और भी हैरान और उलझन में पड़ गए। #manoranjannews #dangaltv #manatisundar #मनअतिसुंदर #radhika #divyum #rani