आज के "मन अतिसुंदर" एपिसोड में आप कुछ बेहद रोमांचक देखेंगे।
नियति, दिव्यम का गला दबाकर उसे मारने की कोशिश करती है। अचानक, राधिका को दिव्यम की मदद की पुकार सुनाई देती है और वह तुरंत उसकी मदद के लिए दौड़ती है। लेकिन जब तक वह पहुंचती है, नियति वहां से भाग जाती है और राधिका को सिर्फ बेहोश दिव्यम मिलता है। दिव्यम को इस हालत में देखकर और दूसरी तरफ नियति को देखते हुए, राधिका बहुत चिंतित हो जाती है। वहीं, जो कुछ भी हो रहा है, उससे नियति खुश दिखाई देती है। #manoranjannews #dangaltv #manatisundar #मनअतिसुंदर #radhika #divyum #rani