Jharkhand Election: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) जबसे जेल से बाहर आए है... प्रदेश की राजनीति में काफी उथल पूथल हो रहा है... पूर्व सीएम चंपई सोरेन (Champai Soren) पार्टी का साथ छोड़ चुके हैं... वहीं हेमंत पार्टी के भीतर अपनों से घिरते नजर आ रहे हैं... इन सबके के बीच चुनाव से पहले अमित शाह (Amit Shah) ने बड़ा खेल कर दिया है.... बीजेपी और आजसू (AJSU) के बीच सीट शेयरिंग पर सहमति बन गई है.
#jharkhandelection2024 #amitshah #hemantsoren #bjp #ajsu #jmm #chmapaisoren #jharkhand
~PR.89~ED.106~GR.125~HT.96~