Jharkhand Election 2024: Mahua Maji ने कहा Hemant Soren पर सबको भरोसा,BJP पर पलटवार|वनइंडिया हिंदी

Views 101

झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की राज्यसभा सांसद और रांची(Ranchi) से पार्टी प्रत्याशी महुआ माजी (Mahua Maji)ने कहा है कि विधानसभा चुनाव में झारखंड में हमारे लिए कोई चुनौती नहीं है क्योंकि हेमंत सोरेन ने जिस तरह से काम किया है, जनता को उन पर पूरा भरोसा है।उन्होंने कहा कि इस बार फिर हमारी सरकार बनेगी...वहीं महुआ माजी (Mahua Maji) ने बीजेपी (BJP)की तरफ से उठाए जा रहे घुसपैठ के मुद्दे पर पलटवार किया। उन्होंने बीजेपी(BJP) सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey)के बयान पर कहा कि "मैं भी कहती हूं कि ये राष्ट्रीय मुद्दा है, लेकिन अगर कोई हमारे देश में घुस रहा है, तो इसकी जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है, राज्य सरकार की नहीं...वे अपनी गलती हम पर थोप रहे हैं। महुआ माजी (Mahua Maji) ने कहा कि असम के मुख्यमंत्री यहां आकर आदिवासियों को गुमराह कर रहे हैं।

#JharkhandAssemblyElections #JMM #BJP #NRC #HemantSoren
~CO.360~ED.106~HT.334~

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS