Jharkhand Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Election) को लेकर सरगर्मियां तेज है... सियासी मैदान पूरी तरह से तैयार हो चुका है... सभी दलों ने तकरीबन अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है... जेएमएम (JMM) के नेतृत्व वाले 'इंडिया' गठबंधन (INDIA Alliance) में कांग्रेस (Congress) और आरजेडी (RJD) सहयोगी हैं... वहीं दूसरी ओर एनडीए (NDA) में बीजेपी (BJP) के अलावा आजसू (AJSU), जेडीयू (JDU) और एलजेपी (आर) (LJP) (R) शामिल हैं... वैसे तो झारंखड की प्रमुख हॉट सीटों में कई सीटें शामिल हैं... लेकिन जिस हॉट सीट की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वो है बरहेट सीट (Barhait Seat)... मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) एक बार फिर अपनी पारंपरिक सीट बरहेट से चुनाव लड़ रहे हैं.
#JharkhandElection #JharkhandElection2024 #JharkhandMuktiMorcha #JMM #Congress #BJP #ElectionCommission #CECRajivKumar #BreakingNews #JharkhandNews #JharkhandElectionNews #JharkhandElectionNewsinHindi #breakingnews
~HT.97~PR.89~GR.344~