sawaimadhopur...चौथ का बरवाड़ा रेलवे स्टेशन पर युवक की चाकू मारकर हत्या

Patrika 2024-09-18

Views 110

-युवक के सीने में किए ताबड़तोड़ चाकू से वार
चौथ का बरवाड़ा. कस्बे के रेलवे प्लेटफॉर्म पर एक युवक के चाकू मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। हत्या के बाद आरोपी मौके से भाग छूटा। जिसको पकडऩे के लिए कुछ यात्री भी दौड़े लेकिन वह पकड़ में नहीं आया। सूचना के बाद 108 एंबुलेंस से युवक के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। जहां चौथ का बरवाड़ा पुलिस ने पहुंचकर मौका मुआवना किया है तथा इसकी सूचना जीआरपी एवं रेलवे सुरक्षा बल को दी है। घटना में मरने वाला युवक एवं मरने वाला युवक कहां का था। इसके बारे में अभी कोई पता नहीं चला है।
सीने पर दो से तीन बार किया चाकू से वार
पुलिस एवं मौके पर मौजूद यात्रियों ने बताया कि श्रीगंगानगर-कोटा एक्सप्रेस के समय सुबह 7.15 ट्रेन का इंतजार यात्री कर रहे थे। इसी दौरान रेलवे स्टेशन पर कैंटीन के पास एक युवक ने दूसरे युवक पर चाकू से वार कर दिया। लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही दो से तीन बार चाकू से सीने पर वार किया। इससे वह गंभीर घायल हो गया। घटना को अंजाम देने के बाद चाकू मारने वाला युवक चौथ का बरवाड़ा थाने की तरफ भाग गया। आरोपी के पीछे कुछ लोग भागे भी लेकिन उसे पकड़ नहीं पाए। इस दौरान गंभीर घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौथ का बरवाड़ा में लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने पूरे इलाके में नाकाबंदी कर दी है तथा आरोपी की तलाश कर रही है। घटना से क्षेत्र के लोगों में दहशत पैदा हो गई है।

चौथकाबरवाड़ा. रेलवे स्टेशन पर झगड़ा करते युवक।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS