सिवनी. एनएच 44 पर धूमा थाना अंतर्गत शुक्रवार की रात एक शादी समारोह के दौरान हुए विवाद के बाद एक युवक की चाकू मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। हत्या के आरोपी दोनों लडक़े 17 वर्षीय नाबालिग हैं। जिनको पुलिस ने हिरासत में लेकर किशोर न्यायालय भेज दिया है।
धूमा के मेरिज गार्डन में अहिरवार परिवार का शादी का कार्यक्रम था। जब बारात मेरिज गार्डन पर पहुंची और द्वारचार की रस्में हो रही थीं। तभी आकाश उर्फ अर्जुन अहिरवार (19) खाना खाने के लिए मेरिज गार्डन के अंदर गया था, जहां उसका खाने की प्लेट लेने के दौरान जबलपुर से आए दो लडक़ों से विवाद हो गया। इसके बाद आकाश को अकेला पाकर विवाद करने वाले दोनों लडक़ों ने रोक लिया और चाकू मारकर लहूलुहान कर दिया था।