बुरहानपुर. दिल्ली मुंबई रेलवे लाइन पर स्थित बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा हो गया। स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक गुरुवार शाम 7:12 मिनट पर पहुंची पवन एक्सप्रेस ट्रेन पर चढकऱ एक अज्ञात युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया। हादसे का लाइव वीडियो भी सामने आया है।
जानकारी अनुसार स्टेशन पर ट्रेन पहुंची थी, इस दौरान युवक सीधे ट्रेन के ऊपर चढ़ गया। यह देखकर प्लेटफॉर्म पर खड़े यात्रियो ने शोर मचाना शुरू कर दिया। स्टेशन पर तैनात आरपीएफ जवान ने भी उसे तुरंत उतरने के लिए कहा, लेकिन युवक बिजली के तारों को पकड़ लिया, जिससे चिंगारियों निकलने के बाद युवक सीधे रेलवे लाइन पर गिर गया। हादसे के बाद गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल रवाना किया गया। हादसे के बाद ट्रेन को करीब 14 मिनट तक स्टेशन पर ही खड़ा करने के बाद भुसावल के लिए रवाना किया गया। युवक की पहचान अभी नहीं हुई है, उसने यह कदम क्यो उठाया यह भी स्पष्ट नहीं हुआ है।