दिल्ली: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल पर कहा कि इस तरह के प्रपंच वे पहले भी कर चुके हैं। हमारी मांग है कि केजरीवाल अपने तुरंत मंत्रिमंडल को बर्खास्त करें और चुनाव में जाने की घोषणा करें। उन्हें जेल में न्यायालय ने डाला था, उनकी जमानत शर्तों पर हुई है। मुझे लगता है कि दिल्ली की जनता उनके भ्रष्टाचार से तंग आ चुकी है और इस सरकार से मुक्ति चाहती है। 2 दिन का समय अरविंद केजरीवाल ने क्यों मांगा है? 2 दिन में क्या और माल समेटना है? सारे विधायक आज आए थे, कर लेते बैठक, करते घोषणा। कोई बड़ी बात नहीं 2 दिन बाद पलट जाए इनका तो राजनीतिक इतिहास ऐसा रहा है।
#Delhi #BJP #VirendraSachdeva #ArvindKejriwal #Arrest #Election #Bail #Court #Aap