दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हाइकोर्ट ने कहा कि आपको जमानत के लिए पहले निचली अदालत में जाना चाहिए था। इस पर आईएएनएस को प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल का शराब नीति घोटाले में बार-बार कोर्ट जाना एक तरीके से मीडिया इवेंट होता है किसी तरीके से वह सुर्खियों में बना रहना चाहते हैं। वहीं बाढ़ से निपटने के लिए दिल्ली सरकार के तैयार होने को लेकर मंत्री आतिशी के बयान पर सचदेवा ने कहा कि आतिशी झूठ बोलने में माहिर हैं। यह तो दिल्ली प्यासी नहीं रहेगी ऐसे दावे भी मार्च अप्रैल में कर रहे थे लेकिन मई जून में देखा कि दिल्ली की क्या हालत है। दिल्ली के लोग एक बूंद पानी के लिए तरस रहे थे। लोग एक दूसरे का गला काटने के लिए तैयार थे अगर उनकी तैयारी पूरी थी तो फिर पानी कहां गया। इसके अलावा ईडी ने जल बोर्ड में मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर देशभर में छापेमारी की लेकिन आतिशी ने कहा कि ईडी बीजेपी के इशारे पर काम कर रही है। इस पर वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अगर जल बोर्ड में घोटाला हो रहा है। 600 करोड रुपए के फायदे वाले जल बोर्ड पर 77000 करोड़ का लोन है। इसका पैसा कहां गया आतिशी को इसका जवाब देना चाहिए। 10 साल में जल बोर्ड का पैसा कहां गया है।
#virendrasachdeva #delhibjp #bjp #aapgovernment #delhigovernment #delhijalboard #atishi #arvindkejriwal