Delhi CM Atishi Oath: दिल्ली में सियासी उठक पठक के बाद अब अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) के बाद आतिशी ने सीएम पद की शपथ ले ली है। और इसी के साथ उनके कई मंत्रियों ने भी शपथ ली है। जिसके बाद राजनीति में और हंगामा होने जा रहा है. क्योंकि केजरीवाल के बाद अब सीएम आतिशी पर बीजेपी हमलावर होती दिखाई दे रही है। इस कड़ी में (BJP on Atishi) आतिशी के सीएम बनने पर दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, (Virendra sachdeva) साउथ दिल्ली सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी (Ramvir singh bidhuri) व नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता (Vijendra Gupta) ने निशाना साधा है।
#DelhiNewCM Atishi #DelhiCMAtishiOath #BJPonAAP #ArvindKejriwal #delhicmoath #atishi
~PR.85~HT.318~ED.346~GR.125~