दिल्ली: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी के पास दिल्ली विधानसभा चुनाव में कोई भी ना तो विजन है और ना ही कोई चेहरा है। इस पर दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “अरविंद केजरीवाल के पास विजन है। उन्होंने दिखाया विजन कैसे गली-गली मोहल्ले-मोहल्ले में शराब की दुकान खोली जाती है, अरविंद केजरीवाल ने विजन दिखाया कैसे दलाली और कमिश्नर से शीश महल बनवाया जाता है। यह अरविंद केजरीवाल का भ्रष्टाचारी विजन है। वहीं आप सांसद संजय सिंह के द्वारा उनकी पत्नी का वोट कटवाने के आरोप पर उन्होंने कहा कि संजय सिंह को तुरंत पुलिस में एफआईआर दर्ज करवा देनी चाहिए, क्योंकि संजय सिंह की पत्नी भाभी अनीता सिंह जी का वोट दो महिलाओं ने वोट कटवाने का आवेदन किया है। संजय सिंह को यह पता करना चाहिए कि दोनों महिलाएं कौन है। यह उनका पारिवारिक विवाद है और इस बात को संजय सिंह की जानते हैं।”
#politics #ArvindKejriwal #BJPcutvotes #DelhiElection2025 #DelhiChunav2025 #DelhiVidhanSabhaElection2025 #DelhiVidhanSabhaChunav2025 #दिल्ली #विधानसभाचुनाव2025, #DelhiPolitics #DelhiBJP #VirendraSachdeva #AAP #AamAadmiParty