Giriraj Singh ने Rahul Gandhi से NRC की शुरुआत Himachal Pradesh से करने की मांग की

IANS INDIA 2024-09-06

Views 11

अनिरुद्ध सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, अनिरुद्ध सिंह हिमाचल सरकार के मंत्री हैं, जो सदन में मुख्यमंत्री की उपस्थिति में बोल रहे थे जिसे सारे देश ने सुना. अब वो बोल रहे हैं की शहरी मंत्रालय द्वारा सामान बेचने के लिए 190 को ही सर्टिफिकेट दिया गया था। लेकिन ये 1900 कहां से आ गए हैं ? साथ ही वो कह रहे थे, की उनमें से दो बांग्लादेशी है जिन्हें मैं पहचानता भी हूँ। ऐसी स्थिति में वो एनआरसी की मांग कर रहे हैं, और कह रहे हैं कि उनको सर्टिफ़िकेट देनी चाहिए। गिरिराज सिंह ने कहा, राहुल गांधी एनआरसी की शुरुआत हिमाचल प्रदेश से करे इसकी मैं मांग करता हूं। हिमाचल सहित पूरे देश में एनआरसी की ज़रूरत हो गई है, नहीं तो 200 से अधिक जिलों में भारतवंशी ही अल्पसंख्यक बन जाएंगे घुसपैठियों के कारण।

#GirirajSingh #BJP #NRC #AnirudhSingh #Himachal #HimachalGovernment #RahulGandhi #Congress

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS